शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Dengue outbreak increased in 9 states
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 नवंबर 2021 (10:06 IST)

डेंगू ने और पसारे अपने पैर, 9 राज्यों में बढ़ा प्रकोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी खास टीमें

डेंगू ने और पसारे अपने पैर, 9 राज्यों में बढ़ा प्रकोप, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी खास टीमें - Dengue outbreak increased in 9 states
नई दिल्ली। डेंगू का प्रकोप दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है। यह अपने पैर और भी अन्य राज्यों में फैलाता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू के प्रकोप से निपटने में सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों सहित तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मंगलवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विशेषज्ञों के केंद्रीय दलों को भेजा।
 
हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर में डेंगू के काफी संख्या में मामले आने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। विशेषज्ञ दलों में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और मच्छर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी शामिल हैं। 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक और प्रमुख सचिवों (स्वास्थ्य) को पत्र भेजा गया है।
 
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को डेंगू के ज्यादा मामले वाले राज्यों की पहचान करने और विशेषज्ञों की टीम को भेजने का निर्देश दिया था। स्वास्थ्य मंत्री ने बीमारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा की थी।
ये भी पढ़ें
बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17,900 अंक के पार