नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,08,140 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,51,209 हो गई, जो 252 दिन में सबसे कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,59,191 हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 1,51,209 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.44 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,567 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.22 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
अब तक देश में कुल 3,36,97,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। पिछली 24 घंटे में 37 लाख 38 हजार 574 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई।
11,903 new #COVID19 cases, 14,159 recoveries and 311 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) November 3, 2021
Total vaccination 1,07,29,66,315 (41,16,230 in last 24 hours). pic.twitter.com/tnWbrkAEB8
आंकड़ों के अनुसार 73 करोड़ 61 लाख 8 हजार 324 लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 33 करोड़ 64 लाख 33 हजार 302 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।