CoronaVirus India Update : देश में 14,313 नए मामले, 1,61,555 एक्टिव मरीज
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 14,313 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 हो गई जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 1,61,555 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 549 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,57,740 हो गई है।
मंत्रालय के मुताबिक एक्टिव मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.47 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, ठीक होने की दर 98.19 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 221 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब तक 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।
देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 105.43 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में 56 लाख 91 हजार 175 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई।