• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. data story : coronavirus deaths in 9 days
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (13:05 IST)

Data Story : फिर डरा रहा है कोरोना, महामारी ने 9 दिन में ली 4540 लोगों की जान

Data Story : फिर डरा रहा है कोरोना, महामारी ने 9 दिन में ली 4540 लोगों की जान - data story : coronavirus deaths in 9 days
नई दिल्ली। देश में पिछले 9 दिनों से कोरोनावायरस का कहर फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। एक ओर कोरोना के एक सब वैरिएंट AY9 की दहशत है तो दूसरी तरफ महामारी से मरने वाले लोगों के आंकड़े भी डरा रहे हैं। पिछले 9 दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 4540 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
भारत में एक दिन में 14,348 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 13,198 लोग स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण की वजह से 805 लोगों की जान गई। महामारी से अब तक 4,57,191 लोग मारे जा चुके हैं।
 
21 अक्टूबर को देश में कोरोना की वजह से 160 लोगों की जान गई थी 23 अक्टूबर को महामारी की वजह से 666 लोग काल के गाल में समा गए और आज स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में 800 से ज्यादा लोगों की मौत ने लोगों को एक बार फिर डरा दिया है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक बार फिर कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। महाराष्ट्र में 1,40,134 लोगों की, कर्नाटक में 38,054 लोगों की, तमिलनाडु में 36,072 लोगों की, केरल में 30,685 लोगों की, दिल्ली में 25,091 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 22,900 लोगों की और पश्चिम बंगाल में 19,105 मरीजों की मौत हुई।
 
बहरहाल यह आंकड़े लोगों को त्योहारी सीजन में ज्यादा सतर्कता बरतने का संकेत दे रहे हैं। बाजारों में बढ़ती भीड़, मास्क से लोगों की दूरी की तस्वीरे चिंता का विषय बनती जा रही है। महामारी से बचने के लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। पीएम मोदी से लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया तक सभी कह रहे हैं कि कोरोना अभी गया नहीं है। अत: सावधान रहे।
ये भी पढ़ें
वैज्ञानिकों की पाताल लोक के बारे में नई जानकारी, धरती का इनर कोर पूरी तरह से ठोस नहीं