बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Latest prices of Mumbai Stock Market, 6 November 2023
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (16:48 IST)

शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रही तेजी, सेंसेक्स 595 व निफ्टी 181 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में रही तेजी, सेंसेक्स 595 व निफ्टी 181 अंक चढ़ा - Latest prices of Mumbai Stock Market, 6 November 2023
Mumbai Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा और मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 595 अंक का उछाल आया। निफ्टी (Nifty) भी 19,400 अंक के ऊपर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में अनुकूल रुख के बीच आईटी, निजी बैंक और पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बाजार मजबूत हुआ।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 594.91 अंक यानी 0.92 प्रतिशत उछलकर 64,958.69 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 181.15 अंक की तेजी के साथ 19,411.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फिनसर्व सर्वाधिक लाभ में रहे। दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और टाइटन में गिरावट रही।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका में नौकरियों में कम वृद्धि तथा फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) की मौद्रिक नीति के आक्रामक रुख में नरमी आने की संभावना से बाजार में उम्मीदें बनी हुई हैं। चूंकि ज्यादातर चुनौतियां वैश्विक हैं, ऐसे में निवेशकों की धारणा अब घरेलू कंपनियों की ओर है। घरेलू बाजार में त्योहारों को लेकर मांग अच्छी है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक दायरे में रहे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.35 प्रतिशत चढ़कर 86.04 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली NCR में फिर भूकंप के झटके, केन्द्र नेपाल में