सेंसेक्स 490 अंक उछला, 2 दिन से जारी गिरावट थमी
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में 2 दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 490 अंक के लाभ में रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर यथावत रखने के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर बाजारों में रौनक रही।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 489.57 अंक यानी 0.77 प्रतिशत उछलकर 64,080.90 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 611.31 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.10 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,133.25 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे। नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसिज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) के उदार रुख के साथ नीतिगत दर को यथावत रखने के निर्णय से वैश्विक और घरेलू बाजार धारणा मजबूत हुई। इसके साथ, अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट से संकेत मिलता है कि ब्याज दर में वृद्धि पर रोक लंबे समय के लिए है।
नायर ने कहा कि इसके अलावा वाहन बिक्री बेहतर रहने, जीएसटी संग्रह में तेजी और कंपनियों के दूसरी तिमाही के बेहतर वित्तीय परिणाम जैसे प्रमुख आंकड़े भी अनुकूल बने हुए हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट आई। यूरोपीय बजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख था। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को तेजी रही।
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.67 प्रतिशत उछलकर 86.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 1,816.91 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour