शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex jumped 330 points
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (18:24 IST)

सेंसेक्स 330 अंक उछला, लगातार दूसरे दिन बढ़त

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक एवं आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में लिवाली से दोनों मानक सूचकांक लगातार दूसरे सत्र में चढ़कर बंद हुए। सेंसेक्स 329.85 अंक उछलकर 64,112.65 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 93.65 अंक की बढ़त के साथ 19,140.90 अंक पर पहुंच गया।
 
कारोबारियों ने कहा कि पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें कमजोर होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में हुई तेज बिकवाली से उबरने में सफल रहा और कारोबार के अंत में 329.85 अंक यानी 0.52 प्रतिशत उछलकर 64,112.65 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 401.78 अंक तक बढ़कर 64,184.58 अंक पर पहुंच गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93.65 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,140.90 अंक पर पहुंच गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, प्रभावी तिमाही नतीजों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी न करने की उम्मीद में घरेलू बाजारों में खरीदारी का रुझान देखा गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहीं।
 
इसके उलट टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। व्यापक बाजार में भी बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.13 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज की गई।
 
रियल्टी सूचकांक में सर्वाधिक 1.99 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि दूरसंचार क्षेत्र में 1.52 प्रतिशत और ऊर्जा क्षेत्र में 1.24 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, एशियाई बाजारों में प्रमुख आर्थिक आंकड़े आने के पहले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत मिलेजुले रुख के साथ हुई, वहीं यूरोपीय बाजारों में तेजी का माहौल बना हुआ है।
 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान के निक्की में गिरावट आई। यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अधिकांश अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.55 प्रतिशत गिरकर 89.18 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, घरेलू बाजार में यूरोपीय एवं एशियाई बाजारों के उत्साह की झलक दिखाई दी। पिछले सप्ताह भारी बिकवाली के बाद शेयर बाजार में उछाल आया है। इसकी वजह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे हैं।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,500.13 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। एफआईआई इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजारों से 20,300 करोड़ रुपए की निकासी कर चुके हैं। इसका मुख्य कारण अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेज वृद्धि और इजरायल-हमास संघर्ष की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता है।
 
शेयर बाजारों में तेजी का यह लगातार दूसरा सत्र रहा। शुक्रवार को भी सेंसेक्स 634.65 अंक उछलकर 63,782.80 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 190 अंक बढ़कर 19,047.25 पर पहुंच गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Kerala Blast के आरोपी डोमिनिक मार्टिन के खिलाफ UAPA के तहत FIR दर्ज, पड़ोसियों ने किए हैरान करने वाले खुलासे