• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Earthquake shocks again in Delhi NCR
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (16:47 IST)

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली NCR में फिर भूकंप के झटके, केन्द्र नेपाल में

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली NCR में फिर भूकंप के झटके, केन्द्र नेपाल में - Earthquake shocks again in Delhi NCR
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को भी एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 महसूस की गई है।
 
नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक 4.15 बजे के करीब आए इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर पैमाने पर पर इसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग तत्काल अपने दफ्तरों और घरों से बाहर आ गए।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात भी दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, बिहार आदि स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केन्द्र नेपाल के जाजरकोट जिले में था। इसकी तीव्रता 6.4 थी। इस भूकंप के कारण नेपाल में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Weather Update : आंध्रप्रदेश समेत केरल के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट