गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. पर्यटन
  3. सागर किनारे
  4. Keep these 5 things on a long tour
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (17:56 IST)

Travel tips: यदि कहीं लॉन्ग टूर जा रहे हैं तो अपने साथ जरूर रखें ये 5 चीजें

Travel tips:  यदि कहीं लॉन्ग टूर जा रहे हैं तो अपने साथ जरूर रखें ये 5 चीजें - Keep these 5 things on a long tour
Tourism Tips : लॉन्ग टूर पर जाने के बाद हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि आप लंबे सफर पर जा रहे हैं या करीब सप्ताहभर से अधिक का टूर प्लान कर रह हैं तो अपने साथ 5 चीजें जरूर रखें। यदि आप इन चीजों को रखेंगे तो कई तरह की परेशानियों से बचे रहेंगे।ALSO READ: IRCTC का दिव्य दक्षिण यात्रा टूर पैकेज, दो ज्योतिर्लिंगों के साथ घूमें दक्षिण भारत की इतनी सारी जगह
 
1. सूखे खाद्य पदार्थ : अचार, सत्तू, चना, गुड़, खाखरा, सूखे मेवे आदि खराब नहीं होने वाली चीजें लेकर जाएं। कई लोग अधिकतर समय ट्रेन के सफर में ही रहते हैं। ट्रेन का सफर बस की अपेक्षा लंबा रहता है। ऐसे में रेलवे स्टेशन पर जहां रेल रुकती हैं वहीं कुछ खाकर पेट भरना होता है, परंतु कई बार ऐसे स्टेशन आते हैं जहां पर ढंग का कुछ खाने को नहीं मिलता है और तब परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसे में आप चाहते तो उन चीजों को रखें जो कभी भी खराब नहीं होती है और आपकी भूख भी मिट जाएगी।
 
2. जीपीएस मोबाइल, स्मार्ट वॉच, पावर बैकअप : लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको वर्तमान समय को देखते हुए कुछ सावधानियां रखना जरूरी है। यह देखा गया है कि इस दौरान सावधानियां नहीं रखी जाती है तो आपके साथ घटना और दुर्घटना होने के चांस बढ़ते जाते हैं। हमेशा स्पोर्ट शूज पहनें, हाईवे पर सुनसान इलाके में वाहन को न रोकें। स्थानीय प्रशासन की जानकारी रखें। आप अपने पास ऐसा लेटेस्ट मोबाइल रखें जो कि आपकी लोकेशन के साथ ही आसपास की संपूर्ण जानकारी देता हो साथ ही जो स्थानीय पुलिस स्टेशन, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और सुरक्षित स्थानों को अच्‍छे से बताता हो। जब चार्जिंग की सुविधा ना हो तब पावर बैकअप आपकी फोन की बैटरी को चार्च करेगा। रिचार्जेबल टॉर्च आपको अंधेरे में काम आ सकती है। स्मार्ट वॉच या स्पोर्ट्स वॉच यात्रा के दौरान यह आपको दूरी, मौसम और स्थान का अलर्ट देती रहेगी। पोर्टेबल चार्जर, दो मोबाइल रखें, मौसम के हिसाब अतिरिक्त कपड़े, मोजे, चप्पल, फेस कवर, ग्लव्स (धूप से बचने के लिए), सनस्क्रीन, सनग्लास एण्ड हैट, रिचार्जेबल टॉर्च, पानी की बोतल आदि। जरूरी हो उतने ही कपड़े और सामान बैग में पैक करें। दो बैग से ज्यादा नहीं होना चाहिए। ALSO READ: IRCTC लेकर आया है जगन्नाथ पुरी जाने के लिए खास टूरिंग पैकेज, जानिए कैसा रहेगा प्लान
 
3. हेल्थ किट : एक बाक्स में आप जरूरी दवाईयों के साथ ही ग्लूकोज और इलेक्ट्रोल के पैकेट जरूर रखें और साथ ही। जरूरी दवाइयों में बुखार, एलर्जी, सर्दी जुकाम, एसिडिटी, सिरदर्द आदि की टैबलेट रख लें। 
 
4. बजट से ज्यादा हो रुपए : अधिकतर बिल आप अपने कार्ड या वॉलेट से ही करें परंतु इमरजेंसी के लिए कैश जरूर रखें। ट्रिप के लिए तय बजट से कुछ ऊपर ही रुपए कार्ड में रखें, क्योंकि आपातकालीन स्थिति बताकर नहीं आती है। किसी प्रतिष्ठिन ट्रैवल कंपनी के माध्यम से ही ट्रैवल करें। लुभावने पैकेज से बचें और उस पर अच्‍छे से विचार करें। ठहरने की होटल पहले से ही बुक कर लें। अधिकतर बिल आप अपने कार्ड या वॉलेट से ही करें परंतु इमरजेंसी के लिए कैश जरूर रखें। इसके अलावा आईडी प्रूफ की फोटो कापी और एक डायरी रखें जिसमें अपनों के नंबर और यात्रा संबंधी जरूरी इंफरमेशन हो। जहां घूमने जा रहे हैं उस जगह की पूरी जानकारी आपके पास पहले होना चाहिए। रुकने और घूमने के लिए टिकट का इंतजाम पहले से ही कर लें।
 
5. डायरी : इसके अलावा आईडी प्रूफ की फोटो कापी और एक डायरी रखें जिसमें अपनों के नंबर और यात्रा संबंधी जरूरी इंफरमेशन हो। जहां घूमने जा रहे हैं उस जगह की पूरी जानकारी आपके पास पहले से होना चाहिए। रुकने और घूमने के लिए टिकट का इंतजाम पहले से ही कर लें।ALSO READ: History of odisha: ओडिशा राज्य के खास पर्यटन स्थल और संक्षिप्त इतिहास

- अनिरुद्ध