गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. teacher student funny jokes
Written By WD Feature Desk
Last Updated : बुधवार, 21 अगस्त 2024 (09:26 IST)

टीचर और स्टूडेंट का मस्त चुटकुला: छात्र का चटपटा जवाब सुनकर हंस देंगे आप

टीचर और स्टूडेंट का मस्त चुटकुला: छात्र का चटपटा जवाब सुनकर हंस देंगे आप - teacher student funny jokes
एक बार चिंटू अपना लेसन याद करके नहीं आया, तो
टीचर ने पूछा- तुमने अपना लेसन याद क्यों नहीं किया?
चिंटू- जी, 
कल रात को मैं जैसे ही पढ़ने बैठा, 
लाइट चली गई...।
...
टीचर- तो फिर,
लाइट नहीं आई क्या...?
...
चिंटू- आई तो, 
पर फिर से जैसे ही पढ़ने बैठा 
फिर चली गई...।
...
टीचर- अरे, तो फिर लाइट नहीं आई क्या? 
...
चिंटू- आई थी, 
पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा,
कि फिर से ना चली जाए!
ये भी पढ़ें
Travel tips: यदि कहीं लॉन्ग टूर जा रहे हैं तो अपने साथ जरूर रखें ये 5 चीजें