कीव। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद राजधानी कीव स्थित एक थिएटर पहली बार दर्शकों के लिए खुला और रविवार को वहां जिस नाटक का मंचन किया गया, उसके सारे टिकट देखते ही देखते बिक गए। 'थिएटर ऑन पोदिल' कीव में फिर से खुलने वाला एक और सांस्कृतिक केंद्र है। राजधानी स्थित सिनेमाघर और नेशनल ऑपेरा हाउस मई के अंत में दर्शकों के लिए खोल दिए गए थे।