शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football player Oleksandr Zinchenko burst into tears
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 जून 2022 (12:53 IST)

FIFA विश्वकप प्लेआफ से पहले रो पड़ा यूक्रेन का स्टार फुटबॉलर जिनचेंको (Video)

Oleksandr Zinchenko
ग्लासगो:विश्व कप में जगह बनाने के करीब यूक्रेन फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी ओलेक्जेंदर जिनचेंको के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे जब वह यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि यह उनकी टीम के लिये यह क्या मायने रखता है।

यूक्रेन कतर में होने वाले विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने से दो मैच दूर है।उसे बुधवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलना है जो मार्च में होना था लेकिन यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

मैनचेस्टर सिटी के डिफेंडर जिनचेंको ने कहा ,‘‘ हम यूक्रेन के लोगों को खुश होने का मौका देना चाहते हैं क्योंकि इस समय इसकी उन्हें बहुत जरूरत है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ हम फाइटिंग मूड में हैं क्योंकि सभी को पता है कि यूक्रेन में क्या चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग बस इतना चाहते हैं कि युद्ध बंद हो जाये।उन्होंने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि यूक्रेन के जिन लोगों को भी मैच देखने का मौका मिलेगा, उनका पूरा समर्थन हमें मिलेगा।’’यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खिलाड़ियों और कोच को शुभकामनायें दी है।(एपी)
ये भी पढ़ें
इन 5 दिग्गज विदेशी खिलाड़ियों का IPL 2022 रहा बेहद खराब