शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Indian Air Force aircraft C17 globemaster takes off carrying humanitarian aids
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (11:31 IST)

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिलेगी 'राहत', मदद लेकर रवाना हुआ वायुसेना का ग्लोबमास्टर

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को मिलेगी 'राहत', मदद लेकर रवाना हुआ वायुसेना का ग्लोबमास्टर - Indian Air Force aircraft C17 globemaster takes off carrying humanitarian aids
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक सी-17 ग्लोबमास्टर विमान यूक्रेन के वास्ते राहत सामग्री लेकर बुधवार को सुबह रोमानिया के लिए रवाना हो गया।
 
इस विमान में रोमानिया से उन भारतीय नागरिकों को वापस लाए जाने की भी उम्मीद है, जो युद्धग्रस्त यूक्रेन से किसी तरह सीमा पार कर रोमानिया पहुंचने में सफल रहे हैं। भारत ने मानवीय सहायता के तौर पर यूक्रेन को पोलैंड के रास्ते दवाओं और अन्य राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी थी।
 
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन की सीमाओं पर विकट मानवीय स्थिति से निपटने के लिए यूक्रेन को राहत सामग्री की पहली खेप मंगलवार को भेजी जाएगी।
 
गौरतलब है कि रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद वहां कई तरह के मानवीय संकट उत्पन्न हो गए हैं। इस मानवीय संकट से निपटने में मदद के लिए भारत ने यूक्रेन को राहत सामग्री भेजने का निर्णय किया है।
 
यूक्रेन में रूस के 24 फरवरी से शुरू हुए सैन्य अभियान की वजह से वहां कई भारतीय नागरिक भी फंस गए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत विशेष विमान सेवा चला रही है।
ये भी पढ़ें
युद्ध से बाजार में घबराहट, 921 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों को 76,809 करोड़ की चपत