गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Chief Minister Pinarayi Vijayan's announcement regarding the students of Kerala trapped in Ukraine
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (19:49 IST)

Russia Ukraine War : यूक्रेन से भारत पहुंचे केरल के छात्रों का खर्च उठाएगी राज्‍य सरकार, CM विजयन ने किया ऐलान

Russia Ukraine War : यूक्रेन से भारत पहुंचे केरल के छात्रों का खर्च उठाएगी राज्‍य सरकार, CM विजयन ने किया ऐलान - Chief Minister Pinarayi Vijayan's announcement regarding the students of Kerala trapped in Ukraine
तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई पहुंचने वाले राज्य के छात्रों के लिए केरल के हवाई टिकट का खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिल्ली में मौजूद केरल रेजिडेंट कमिश्नर और अन्य अधिकारी दिल्ली और मुंबई के हवाईअड्डों से राज्य तक छात्रों की सुगम यात्रा के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे।

केंद्र सरकार द्वारा की गई व्यवस्था के तहत विशेष विमानों के जरिए युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय स्वदेश लौट रहे हैं। विजयन ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में कहा कि राज्य सरकार ने यूक्रेन से लौटे केरल के लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए कदम उठाए हैं।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में मौजूद केरल रेजिडेंट कमिश्नर और अन्य अधिकारी दिल्ली और मुंबई के हवाईअड्डों से राज्य तक छात्रों की सुगम यात्रा के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। विजयन ने कहा, राज्य सरकार यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले छात्रों को केरल का हवाई टिकट उपलब्ध कराएगी।

सभी जिलाधिकारियों को केरल में हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले छात्रों की अगवानी करने और उनके लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले, वाम मोर्चे की सरकार ने यूक्रेन में पढ़ रहे केरल के 2320 छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप की मांग की थी।

एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन में फंसे हुए करीब 250 भारतीयों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुचारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, यूक्रेन में इस समय लगभग 20 हजार भारतीय फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकतर छात्र हैं।

गौरतलब है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हुए केरल समेत अन्य भारतीय राज्यों के छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित एवं घबराए हुए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War : रूस ने पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों पर दी कड़ी चेतावनी, उठा सकता है यह जवाबी कदम...