गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Biden closes US airspace for Russian planes
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मार्च 2022 (10:13 IST)

बाइडन के 2 बड़े फैसले : यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की मदद, रूस के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र किया बंद

बाइडन के 2 बड़े  फैसले : यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की मदद, रूस के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र किया बंद - Biden closes US airspace for Russian planes
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में रूस की आक्रामकता का सामना करने और अमेरिकी मुद्रास्फीति को काबू करने का संकल्प किया। उन्होंने यूक्रेन को 1 बिलियन डॉलर की मदद के साथ ही रूसी विमानों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद करने का ऐलान किया। 

 
रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बीच बाइडन के इस भाषण के मायने और बढ़ गए हैं। राष्ट्रपति ने अपने भाषण की शुरुआत भी यूक्रेन संकट के मुद्दे से ही की। उन्होंने सदन के कक्ष में उपस्थित सांसदों से कहा कि वे खड़े होकर यूक्रेन के लोगों के जज्बे को सलाम करें। इसके बाद सभी सांसद खड़े हो गए।
बाइडन ने कहा कि अपने पूरे इतिहास में हमने यह सबक सीखा है कि जब तानाशाह को अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकानी पड़ती, तो वे और अधिक अराजकता फैलाने लगते हैं। इस दौरान, बाइडन ने घोषणा की कि अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद कर रहा है और कहा कि अन्य दंडात्मक कदमों के साथ उठाया गया यह कदम रूस को कमजोर करेगा।
 
कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला मौका था, जब संसद के सभी सदस्यों को सदन में आमंत्रित किया गया । भाषण से पहले सांसद वाल डेमिंग्स ने कहा कि मुझे लगता है कि इस देश में सभी लोगों को यह पता है कि दुनिया में जो कुछ भी होता है उसका सीधा असर यहां होता है।
ये भी पढ़ें
ऑपरेशन गंगा : 24 घंटे में 6 विमानों से भारत आए 1377 भारतीय, अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं 7000