गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. रूस-यूक्रेन वॉर
  3. न्यूज़ : रूस-यूक्रेन वॉर
  4. Russia holds drills with nuclear submarines
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (07:26 IST)

बड़ी खबर, रूस ने परमाणु पनडुब्बियों और मिसाइलों के साथ शुरू किया अभ्यास

बड़ी खबर, रूस ने परमाणु पनडुब्बियों और मिसाइलों के साथ शुरू किया अभ्यास - Russia holds drills with nuclear submarines
मॉस्को। रूसी परमाणु पनडुब्बियों ने मंगलवार को बेरेंट सागर में उतरकर अभ्यास की शुरुआत की। इस अभ्यास के दौरान बर्फ से ढंके साइबेरियाई क्षेत्र में मोबाइल मिसाइल लॉन्चर की भी चहलकदमी दिखी।
 
यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों से तनाव बढ़ने को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अपने देश के परमाणु बलों को हाई-अलर्ट पर रहने के आदेश देने के बाद ये अभ्यास किए जा रहे हैं।
 
रूस के उत्तरी बेड़े ने एक बयान में कहा कि उसकी कई परमाणु पनडुब्बियां अभ्यास में शामिल रहीं, जिसका मकसद इन्हें विपरीत परिस्थितियों में सैन्य साजोसामान को लाने-जाने के लिए प्रशिक्षित करना है।
 
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रणनीतिक मिसाइल बलों की इकाई ने पूर्वी साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के जंगलों में अंतरमहाद्वीपीय विध्वंसक मिसाइल लांचर तैनात किए हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 7 दिनों से रूस यूक्रेन पर बमबारी कर रहा है। यूक्रेन के खारकीव पर रूसी कब्जे की कोशिशे तेज हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
Russia Ukraine War Updates : बाइडन का बड़ा ऐलान, रूसी विमानों के लिए अमेरिकी एयर स्पेस बंद