मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi congratulated the Dalit women laborer on becoming the head of the panchayat
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जुलाई 2021 (20:32 IST)

दलित महिला बनी पंचायत प्रमुख, मुख्‍यमंत्री योगी ने दी इस तरह बधाई...

दलित महिला बनी पंचायत प्रमुख, मुख्‍यमंत्री योगी ने दी इस तरह बधाई... - Yogi congratulated the Dalit women laborer on becoming the head of the panchayat
लखनऊ/ बहराइच। बहराइच जिले के पयागपुर विकासखंड से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनी गईं एक दलित मजदूर महिला को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। मुख्यमंत्री ने महिला मजदूर के क्षेत्र पंचायत प्रमुख बनने की खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, नए उत्तर प्रदेश में मातृशक्ति का सशक्तिकरण। उन्होंने आगे लिखा,  एक मनरेगा मजदूर की पत्नी क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गई, यही है लोकतंत्र की सुंदरता। जीविका के लिए खेती व मजदूरी पर निर्भर गीता जी पहली बार क्षेत्र पंचायत सदस्‍य बनी थीं। यह है नए भारत का नया उत्तर प्रदेश।

मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास को निरंतर चरितार्थ कर रही है। गीता जी का क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष बनना प्रदेश की भाजपा सरकार की वंचित वर्ग के सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है।
वहीं, बहराइच से मिली रिपोर्ट के अनुसार, बेलवा पदुम निवासी गीता देवी शनिवार को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनी गईं। उनके पति पवन कुमार मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं और गांव में मजदूर के रूप में काम करते हैं। गांव में उनके पास चार बीघा कृषि भूमि और एक कमरे वाला घर है।
गीता 12वीं पास हैं और रोजी-रोटी कमाने के बाद बचे समय में सामाजिक कार्य करती हैं और कोरोना महामारी के दौरान जनसेवा के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं। गीता को क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया और बाद में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुना गया। प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर गीता ने कहा, मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। मैं सभी गांवों में सड़क बनवाने की कोशिश करूंगी।

जिस गांव से गीता देवी बीडीसी सदस्य चुनी गईं, उस गांव के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति समय मिश्र ने सोमवार को बताया कि कोरोना काल में जब गांव में कैंप लगाकर सेवा कार्य किया जा रहा था तब गीता देवी ने कोरोना योद्धा के रूप में अपनी जान की परवाह किए बिना गांव और आसपास के लोगों की मदद की।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अरविंद केजरीवाल पहुंचे देहरादून, 300 यूनिट फ्री बिजली का किया वादा