बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. West Bengal uttar 24 Parganas bomb blast
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 सितम्बर 2022 (20:29 IST)

पश्चिम बंगाल : उत्तर 24 परगना जिले में स्कूल की छत पर फटा देशी बम

पश्चिम बंगाल : उत्तर 24 परगना जिले में स्कूल की छत पर फटा देशी बम - West Bengal uttar 24 Parganas bomb blast
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक स्कूल की इमारत की छत पर उस समय एक देसी बम विस्फोट हुआ, जब कक्षाएं चल रही थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है क्योंकि छात्र और शिक्षक तीन मंजिला इमारत की पहली दो मंजिलों पर स्थित कमरों में थे।
 
जिले के औद्योगिक क्षेत्र में टीटागढ़ स्थित राज्य सहायता प्राप्त संस्थान की प्रबंध समिति के सदस्य के अनुसार विस्फोट की आवाज सुनकर छात्र घबरा गए और परिसर से बाहर निकल गए।
 
बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक शीर्ष अधिकारी ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस से कहा कि एक देसी बम से विस्फोट किया गया। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जाएगी कि बम पास की किसी इमारत से फेंका गया था या उसे वहां रखा गया था और उसमें अचानक विस्फोट हो गया।
 
बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने मौके पर कहा कि विस्फोट के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे गिरफ्तार कर दंडित किया जाना चाहिए। हुगली से भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस घटना की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।
ये भी पढ़ें
'दशहरा रैली' पर घमासान जारी, शिंदे सरकार पर गरजे उद्धव ठाकरे