शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mamtas nephew Abhishek challenges Amit Shah
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (21:39 IST)

ममता के भतीजे अभिषेक की अमित शाह को चुनौती, कहा- सिर्फ चुनी सरकारें गिराना आपका काम

ममता के भतीजे अभिषेक की अमित शाह को चुनौती, कहा- सिर्फ चुनी सरकारें गिराना आपका काम - Mamtas nephew Abhishek challenges Amit Shah
कोलकाता। कथित कोयला चोरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शुक्रवार को 7 घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चुनौती दी कि अगर उन्होंने कोई गलत काम किया है तो वह उन्हें सलाखों के पीछे डाल दें।
 
बनर्जी ने कहा कि वह धमकियों और केंद्रीय एजेंसी द्वारा समन जारी किए जाने से नहीं डरेंगे। उन्होंने भाजपा के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी, तो मैं 30 बार पूछताछ का सामना करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं भाजपा के आगे सिर नहीं झुकाऊंगा। मैंने राष्ट्रध्वज के मामले पर उनके (शाह के) बेटे पर निशाना साधा, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे डराने के लिए ईडी और सीबीआई (CBI) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
केंद्रीय गृहमंत्री के बेटे और भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह एक वीडियो क्लिप में भारत द्वारा पाकिस्तान को एक रोमांचक क्रिकेट मैच में हराने के बाद राष्ट्रीय ध्वज लहराने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए प्रतीत हुए। दुबई में एशिया कप मुकाबले के 28 अगस्त को हुए इस मैच की क्लिप ने विवाद खड़ा कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह साबित करें कि मैंने कुछ गलत किया है और मुझे सलाखों के पीछे डाल दें। तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव ने आरोप लगाया कि देश के गृहमंत्री का केवल एक ही काम है- ‘विपक्षी दलों की निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त करना।’
ये भी पढ़ें
शिवराज इंदौर में, 'तेरा वैभव अमर रहे मां', भारतमाता के जयकारों से गूंज उठा अभय प्रशाल