बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 suspected terrorist arrested from west bengal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (08:02 IST)

पश्चिम बंगाल में STF को बड़ी सफलता, अल कायदा के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में STF को बड़ी सफलता, अल कायदा के 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार - 2 suspected terrorist arrested from west bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले से अल कायदा के 2 संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया। 
 
उन्होंने बताया कि एसटीएफ के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर 24 परगना के शासन थाना क्षेत्र के खारीबारी में बुधवार रात तलाशी शुरू की और दोनों को आतंकवादी संगठन से कथित संलिप्तता के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
 
गिरफ्तार आतंकियों में से एक की पहचान दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के निवासी के तौर पर हुई है, वहीं दूसरा हुगली जिले के आरामबाग का रहने वाला है। उनके पास से कई दस्तावेज मिले हैं।
 
ये भी पढ़ें
शहीद चंद्रशेखर हरबोला 38 साल बाद पंचतत्व में विलीन, बेटियों ने दी मुखाग्नि