गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. If 1 Trinamool Worker Attacked, 2 Of BJP Will Be Thrashed: Bengal Minister
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 सितम्बर 2022 (18:43 IST)

TMC के 1 कार्यकर्ता को पीटा तो हम BJP के 5 मारेंगे... बंगाल के मंत्री उदयन गुहा का विवादित बयान

TMC के 1 कार्यकर्ता को पीटा तो हम BJP के 5 मारेंगे... बंगाल के मंत्री उदयन गुहा का विवादित बयान - If 1 Trinamool Worker Attacked, 2 Of BJP Will Be Thrashed: Bengal Minister
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं और अगर उनमें से एक पर हमला हुआ तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 2 कार्यकर्ताओं को पीटा जाएगा।
 
कोलकाता और हावड़ा में मंगलवार को भाजपा की रैलियों के हिंसक होने के कुछ ही देर बाद कूचबिहार जिले के दिनहाटा के विधायक गुहा ने सीतलकुची में पार्टी की एक बैठक में यह टिप्पणी की।

उत्तर बंगाल विकास मंत्री गुहा ने कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। अगर मेरे लोगों पर हमला किया जाता है, तो हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। उन्हें याद रखना चाहिए कि यदि उन्होंने हम में से एक को पीटा, तो हम उनके दो लोगों को पीटेंगे। 
 
भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से इसी तरह के बयानों की उम्मीद है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कुकृत्यों का जितना अधिक पर्दाफाश हो रहा है, उतना ही उनके नेता हताश हो रहे हैं और हताशा में इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
खुदरा महंगाई दर बढ़ी, RBI कर सकता है रेपो दर में 0.35 प्रतिशत की वृद्धि