शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. west bengal cid raid on fishermans house in malda 1.30 crore found from the house
Written By
Last Modified: रविवार, 4 सितम्बर 2022 (21:34 IST)

पश्चिम बंगाल : मालदा में मछुआरे के घर पर CID का छापा, मिली 1.30 करोड़ की नकदी

West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल अपराध जांच विभाग (CID) ने रविवार को प्रदेश के मालदा जिले में एक मछली विक्रेता के घर से करीब 1.4 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि धन का स्रोत और उसने यह संपत्ति कैसे जमा की, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने मछली विक्रेता जयप्रकाश साहा के गजोल स्थित आवास पर छापेमारी कर वहां से नकदी बरामद की। उन्होंने कहा कि कुल राशि 1,39,03,000 रुपए थी।
 
अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्या साहा नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल है, क्योंकि यह क्षेत्र भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब है।
ये भी पढ़ें
दुमका में पेड़ से लटकी मिली किशोरी, बलात्कार के बाद हत्या का आरोप, CM सोरेन बोले- घटनाएं तो होती रहती हैं