मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. viral video noida viral video stunt ka video google trends girl did stunt on scooty with friend see what happened next omg video went viral
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2024 (22:04 IST)

स्कूटी पर स्टंट करने वाली लड़कियों के चालान देखकर उड़े होश, बोलीं हमारे पास पैसे नहीं

स्कूटी पर स्टंट करने वाली लड़कियों के चालान देखकर उड़े होश, बोलीं हमारे पास पैसे नहीं - viral video noida viral video stunt ka  video google trends girl did stunt on scooty with friend see what happened next omg video went viral
हाल ही में मेट्रो का एक वीडियो सामने आया था। इसमें 2 लड़कियां बॉलीवुड सॉन्ग पर वीडियो बनाती नजर आई थीं। अब इसी तरह का एक नजारा नोएडा से भी सामने आया। मेट्रो के बाद नोएडा की सड़कों पर भी होली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूटी पर पीछे बैठी दो युवतियां एक-दूसरे को रंग लगा रही है जबकि स्कूटी एक युवक चला रहा है। किसी ने हेलमेट नहीं पहना है। वीडियो करीब एक मिनट का है। ट्रैफिक पुलिस ने इसे आपत्तिजनक हरकत मानते हुए उसके ऊपर 80 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। चालान देखकर लड़कियों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास पैसे नहीं हैं।  
 
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने होली के दौरान स्कूटी पर कथित स्टंट करती युवतियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया है। 
 
 
पुलिस ने बताया कि वायरल 38 सेकंड के पहले वीडियो में दो लड़कियां ‘मोहे रंग लगा दे रे’ गाने पर चलती स्टूटी से रील्स बनाती दिख रही हैं जबकि स्कूटी एक युवक चलाता दिख रहा है। तीनों बिना हेलमेट दिखाई दे रहे हैं।
 
पुलिस ने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उनकी तलाश की जा रही है।
 
पुलिस ने बताया कि 13 सेकंड के वायरल एक अन्य वीडियो में एक युवती स्कूटी पर खड़ा होकर स्कूटी चालक युवक को रंग लगा रही है और इस दौरान स्कूटी अचानक गिर जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों वीडियो को टैग कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।
 
डीसीपी नोएडा जोन विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि स्कूटी सवार युवतियों की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया और इसके साथ ही उनके खिलाफ नोएडा सेक्टर-113 थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एजेंसियां