सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dispute between two groups of eunuchs in Ballia
Last Modified: बलिया (उप्र) , गुरुवार, 14 मार्च 2024 (18:45 IST)

UP में 2 किन्नरों को अगवा कर बेरहमी से पीटा, बाल‍ काटे और चप्पल चटवाई

UP में 2 किन्नरों को अगवा कर बेरहमी से पीटा, बाल‍ काटे और चप्पल चटवाई - Dispute between two groups of eunuchs in Ballia
Dispute between two groups of eunuchs in Ballia : बलिया जिले में 2 किन्नरों को चप्पल चाटने के लिए कथित रूप से बाध्य करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मामले में 2 किन्नर आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जिले के उभांव थाना क्षेत्र में दो किन्नरों के बाल काटने के बाद उन्हें कथित तौर पर चप्पल चाटने के लिए मजबूर करते देखा जा सकता है।
 
2 आरोपी गिरफ्तार : पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने गुरुवार को बताया कि दोनों किन्नरों को अगवा किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक किन्नर को बरामद कर लिया है और दो आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बीबीपुर गांव की किन्नर पूजा की तहरीर पर पांच अन्य किन्नरों के खिलाफ बुधवार को भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
 
मारपीट कर जबरन वाहन में बैठाया : उन्होंने बताया कि पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में किन्नर पूजा ने कहा कि 10 मार्च को बहोरवा गांव में अपने साथियों के साथ नृत्य-गाने का कार्यक्रम कर रही थीं। इस बीच, वाहन से आए लोगों ने उनकी साथी नैना और पायल से मारपीट की और उन्हें जबरन वाहन में बैठाकर ले गए।
पुलिस ने किन्नर पायल उर्फ राजकुमार किन्नर को पड़ोस के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही दो आरोपियों मनीषा किन्नर व राहुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला किन्नरों के दो समूह के बीच क्षेत्राधिकार से जुड़ा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Hyundai Creta N Line : हुंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, ADAS और 6 एयरबैग के साथ इतनी कीमत