रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. Hyundai Creta N Line Launched
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 मार्च 2024 (19:18 IST)

Hyundai Creta N Line : हुंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, ADAS और 6 एयरबैग के साथ इतनी कीमत

Hyundai Creta N Line : हुंडई ने लॉन्च की नई क्रेटा, ADAS और 6 एयरबैग के साथ इतनी कीमत - Hyundai Creta N Line Launched
Hyundai Creta N Line : ह्यूंडई (Hyundai)  मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने स्पोर्टी एवं परफॉर्मेंस से प्रेरित एसयूवी ह्यूंडई क्रेटा एन लाइन को लॉन्च किया जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16,18,300 रुपए है। क्रेटा एन लाइन के फीचर्स की बात करें तो टॉप स्पेक के फीचर्स क्रेटा टॉप मॉडल SX(O) जैसे हैं।

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 8 वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 8 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम जैसी खूबियां मौजूद हैं। क्रेटा एन लाइन के साथ डुअल डैश कैम भी आता है।

इसके अलावा रियर डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी, 6 एयरबैग जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी के एमडी एवं सीईओ उन सू किम ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि क्रेटा ब्रांड की सफलता और विरासत को आगे बढ़ाते हुए क्रेटा एन लाइन रोमांच चाहने वाले ग्राहकों के लिए ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की नीरसता को तोड़ने के लिए तैयार है।
ह्यूंडई का एन लाइन पोर्टफोलियो खास डिजाइन लैंग्वेज, ट्यून्ड डायनामिक्स और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के बीच परफेक्ट बैलेंस का प्रतीक है, जो हर सफर को यादगार बनाने का वादा करता है।

उन्होंने कहा कि ह्यूंडई मोटर इंडिया ने फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी और भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव लाने के मामले में एक अग्रणी कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।

बेंचमार्क प्रोडक्ट्स के साथ हम मोबिलिटी एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बना रहे हैं और शानदार ऑफरिंग्स के साथ ग्राहकों को खुशी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके 4 मॉडल उतारे गए हैं।
ये भी पढ़ें
Ola Electric Scooters : 25000 तक सस्ता हुआ ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर, S1 X+ सबसे सस्ता