गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. A prisoner killed another prisoner in a jail in Bihar

आपसी विवाद के बाद बिहार में जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या की

मामूली बात पर हाथापाई के बाद हत्या कर दी

आपसी विवाद के बाद बिहार में जेल में एक कैदी ने दूसरे कैदी की हत्या की - A prisoner killed another prisoner in a jail in Bihar
Prisoner murdered in jail in Bihar : बिहार के वैशाली जिले की एक जेल में मंगलवार को एक कैदी (prisoner) ने दूसरे कैदी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (murdered) कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान अशोक कुमार के रूप में हुई है। वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने हाजीपुर (बिहार) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह घटना मंगलवार दोपहर जेल परिसर में हुई।

 
मामूली बात पर हाथापाई के बाद हत्या कर दी : जेल प्रशासन के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब दोनों कैदी किसी काम में व्यस्त थे। जेल अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर बाद दोनों के बीच किसी मामूली बात पर हाथापाई हो गई, इसके बाद आरोपी ने हत्या के एक मामले में विचाराधीन कैदी अशोक कुमार पर किसी तेज धार वस्तु से हमला कर दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी।

 
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा : उन्होंने कहा कि जेल कर्मचारियों ने बताया कि अन्य अधिकारियों के वहां पहुंचने से पहले ही अशोक कुमार की मौत हो गई। आरोपी पर भी हत्या के एक मामले में मुकदमा चल रहा है। हालांकि पुलिस ने आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया। एसपी ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा की जा रही है। घटना का सही कारण न्यायिक जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा। (भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
NCDRC ने अपोलो अस्पताल व 2 चिकित्सकों पर लगाया 30 लाख का जुर्माना, जानें क्यों