रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Girl dance on the road
Last Updated : मंगलवार, 26 मार्च 2024 (13:25 IST)

पहले मेट्रो में रंग अब सड़क पर अंग लगाया इन लड़कियों ने, वीडियो देख हो जाओगे शर्मसार

Girl dance
Girl dance on the road : पहले मेट्रो में तमाम लोगों के सामने होली खेलने वाली लड़कियों ने अब तो हद ही कर दी। अब इन लड़कियों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में ये दोनों लड़कियां बेहद आपत्‍तिजनक डांस स्‍टेप कर के दिखा रही हैं। इन्‍हें देखकर हर कोई शर्मसार हो रहा है,लेकिन ऐसे स्‍टेप्‍स ये सरेआम करती नजर आ रही हैं।

बता दें कि मेट्रो में होली खेलती और डांस करती दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग दिल्ली मेट्रो से कार्रवाई की मांग कर ही थे कि इन लड़कियों के कई वीडियो सामने आ गए। किसी में स्कूटी पर बैठकर स्टंट तो किसी वीडियो हदें पार करती दिखाई दीं।
अब इनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। अब ये दोनों लड़कियां बीच सड़क में लेटकर रील बना रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सड़क पर लेटकर ‘मोहे रंग रगा दें’गाने पर डांस कर रही हैं। दोनों बेहद कामूक तरह के डांस स्‍टेप कर रही हैं।

हालांकि स्कूटी पर तीनों लोगों के साथ सफर करने और स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस ने 33 हजार का चालान काटा है। इसके बाद इन लड़कियों का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह सड़क पर ही रोमांस करती दिखाई दे रही हैं।

अब लोगों का कहना है कि जिस वीडियो को मेट्रो की तरफ से डीपफेक बताया गया था, उसका दूसरा एंगल भी सामने आ गया है। लड़कियों की पहचान हो चुकी है। इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जानकारी सामने आ चुकी है तो क्या इन पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए?

लोग कर रहे कार्रवाई की मांग : स्कूटी पर स्टंट करने वाली लडकी पर पुलिस ने 33 हजार का चालान किया है। लोग कह रहे हैं कि सिर्फ चालान से काम नहीं चलेगा। सड़क पर अश्लील हरकत करने के लिए इन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
Edited by Navin Rangiyal