शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. violinist kush upadhyaya
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (13:40 IST)

इंदौर के कुश उपाध्याय ने वायलिन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

इंदौर के कुश उपाध्याय ने वायलिन की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जीता गोल्ड - violinist kush upadhyaya
इंदौर। राष्ट्रीय स्तर की श्रीबाबा हरिवल्लभ संगीत प्रतियोगिता में इंदौर सिका स्कूल 78 के वायलिन वादक कुश उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त कर इंदौर शहर को गौरवान्वित किया। कुश सुप्रसिद्ध वायलिन वादक रमेश तागड़े के शिष्य हैं और उन्होंने 25 दिसंबर 2019 को को जलंधर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 10 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता।
 
 
उल्लेखनीय है कि शास्त्रीय संगीत पर आधारित यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की खुली प्रतियोगिता होती है। इसमें दो आयु वर्ग के प्रतिभागी थे। 15 वर्षीय कुश ने जूनियर वर्ग में भाग लेकर वायलिन पर एक ही राग में तीन अलग-अलग ताल में अपनी प्रस्तुति देकर जजों को मंत्रमुग्थ कर दिया। इसके लिए कुश को सर्टिफिकेट, गोल्ड मेडल, मोमेंटो और 2100 रुपए का चेक भेंट किया गया। साथ ही इसी वर्ष कुश को श्रीबाबा हरिवल्लभ के संगीत मंच पर अपना संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए भी निमंत्रण मिला।