शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Violence flares up again in Manipur, firing between two communities, additional force sent
Last Updated :इम्फाल , बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (08:10 IST)

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो समुदायों के बीच फायरिंग, भेजा गया अतिरिक्त बल

Manipur violence
मणिपुर के जातीय हिंसा प्रभावित इम्फाल पश्चिम जिले में 2 समुदायों के ग्राम स्वयंसेवकों के बीच सोमवार शाम गोलीबारी हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन दोनों ओर से आग्नेयास्त्रों का इस्तेमाल किया गया।
 
उन्होंने बताया कि अवांग सेकमई और पड़ोसी लुवांगसंगोल गांवों से भारी गोलीबारी होने की सूचना है। यह घटना उस वक्त हुई जब एक समुदाय के सदस्य कांगपोकपी जिले के ऊंचाई वाले स्थानों से नीचे उतरे और प्रतिद्वंद्वी समूह पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके चलते जवाबी गोलीबारी की गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दहशत में आये ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर चले गए और स्थानीय सामुदायिक भवनों में शरण ली।
 
उन्होंने कहा कि रूक-रूक कर गोलीबारी जारी रहने की सूचना है। स्थिति को काबू करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में भेजा गया है।
मणिपुर में, पिछले साल मई से मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं। भाषा