• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. India successfully test fires medium-range ballistic missile
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (21:40 IST)

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण

250 किमी तक है मारक क्षमता

Ballistic Missile : बिना GPS पाक-चीन में मचा सकती है तबाही, भारत ने एक और बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल प्रक्षेपण - India successfully test fires medium-range ballistic missile
Ballistic Missile : मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का मंगलवार को सफल परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस मिसाइल का परीक्षण सामरिक बल कमान के तत्वाधान में किया गया। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपनी संचालन क्षमता साबित करते हुए नई प्रौद्योगिकी की सफलता की भी पुष्टि की।

मंगलवार रात करीब 7:30 बजे मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के नए संस्करण का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। यह मिसाइल अपने सभी मानकों पर खरी उतरी है। इसकी मारक क्षमता करीब 250 किमी है।
सूत्रों ने बताया कि मिसाइल का परीक्षण ओडिशा अपतटीय क्षेत्र में अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया और यह आवश्यक मापदंडों पर खरी उतरी।

सूत्रों के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय वायु सेना द्वारा परीक्षण की गई मिसाइल इजरायली मूल की क्रिस्टल मेज 2 हवा से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जिसे ROCKS के नाम से भी जाना जाता है।
दावा किया गया है कि यह मिसाइल बिना जीपीएस लोकेशन के भी अपने टारगेट को मीट सर सकती है, जैसा कि कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने किया था। इसके अलावा यह बैलिस्टिक मिसाइल वायु रक्षा प्रणालियों को भी झांसा देकर दुश्मन के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर सकती है।
ये भी पढ़ें
भगवान राम के चित्र वाली प्लेट में बिरयानी परोसने की शिकायत, दुकानदार हिरासत में