शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jco kidnapped in manipur
Last Updated : शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (19:22 IST)

मणिपुर में घर में घुसकर जबरन JCO का अपहरण, कार में बैठाकर ले गए अज्ञात लोग

manipur
मणिपुर में सेना के एक अधिकारी का उनके घर से अपहरण का मामला सामने आया है। पिछले साल मई में शुरू हुई मणिपुर हिंसा के बाद से पूरे इलाके में तनाव बना हुआ है।

राज्य में इस तरह की ये चौथी घटना है जब किसी अधिकारी का घर से ही अपहरण कर लिया गया हो। पुलिस जांच में पता चला है कि थौबल जिले के रहने वाले जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) कोनसम खेड़ा सिंह का सुबह करीब 9 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने घर के अंदर से ही अपहरण कर लिया और कार में बैठकर अपने साथ ले गए।

सर्च ऑपरेशन शुरू किया: घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने जेसीओ को बंधकों से रिहा कराने के लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 102 पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। अभी तक अपहरणकर्ताओं की ओर से किसी भी तरह का कोई फोन नहीं आया है। जांच अधिकारियों ने बताया कि अभी इस बात का भी पता नहीं चल सका है कि जूनियर कमीशंड ऑफिसर का अपहरण क्यों किया गया है? हम हर तरीके से इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

मणिपुर में यह चौथी घटना : मई 2023 से मणिपुर हिंसा के बाद से लगातार कोई न कोई घटना सामने आ रही है। मणिपुर में इस तरह की ये चौथी घटना है जब छुट्टी पर या ड्यूटी पर मौजूद सैनिक को निशाना बनाया गया है। इससे पहले असम रेजिमेंट के एक पूर्व सैनिक सर्टो थांगथांग कोम का भी अपहरण कर लिया गया था। सिंतबर में हुए इस अपहरण के बाद पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, इसके बावजूद पूर्व सैनिक का कुछ पता नहीं चल सका था। हालांकि बाद में उनका शव बरामद किया गया था। सर्टो थांगथांग कोम मणिपुर के लीमाखोंग में डिफेंस सर्विस कोर (डीएससी) में तैनात थे। जांच में पता चला था कि जिस वक्त ये घटना हुई थी उस वक्त वह इंफाल पश्चिम में अपने घर पर छुट्टी पर थे।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
आयकर ट्रिब्यूनल का कांग्रेस को झटका, 210 करोड़ के जुर्माने के खिलाफ अपील खारिज