• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Army officer kidnapped in Manipur
Last Updated :इंफाल , शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (19:18 IST)

मणिपुर में सेना के अधिकारी का अपहरण, वाहन में जबरन बैठाकर बदमाश हुए फरार

मणिपुर में सेना के अधिकारी का अपहरण, वाहन में जबरन बैठाकर बदमाश हुए फरार - Army officer kidnapped in Manipur
Army officer kidnapped in Manipur : भारतीय सेना के एक अधिकारी का मणिपुर के थोउबल जिले में स्थित उनके आवास से असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया। घटना के समय वे अवकाश पर थे। सुबह कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें पकड़कर वाहन में जबरन बैठा लिया और फरार हो गए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह फिरौती का मामला लगता है।
 
घटना के समय अधिकारी अवकाश पर थे : अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘जूनियर कमीशंड ऑफिसर’ (जेसीओ) की पहचान चरांगपट ममांग लेइकई निवासी कोनसाम खेड़ा सिंह के रूप में हुई है। घटना के समय वह अवकाश पर थे। अधिकारियों ने बताया कि सुबह नौ बजे कुछ लोग उनके घर में घुस गए और उन्हें पकड़ कर वाहन में जबरन बैठा लिया और फरार हो गए।
 
परिवार को पूर्व में भी मिली थीं धमकियां : उन्होंने बताया कि अपहरण के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार यह फिरौती का मामला लगता है क्योंकि उनके परिवार को पूर्व में भी इस तरह की धमकियां मिली थीं। सूचना मिलने पर जेसीओ को छुड़ाने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों ने एक समन्वित तलाश अभियान शुरू किया है।
 
मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 102 पर सभी वाहनों की जांच की जा रही है। अपहरण के कारण का अभी पता नहीं चल सका है। मणिपुर में संघर्ष शुरू होने के बाद से यह चौथी घटना है जब अवकाश पर गए या ड्यूटी पर मौजूद किसी सैन्यकर्मी या उनके रिश्तेदार को निशाना बनाया गया है।
राज्य में पिछले साल तीन मई को शुरू हुए जातीय संघर्ष के बाद से कम से कम 219 लोग मारे गए हैं। मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के खिलाफ पर्वतीय जिलों में ‘जनजातीय एकजुटता मार्च’ के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में घर में घुसकर जबरन JCO का अपहरण, कार में बैठाकर ले गए अज्ञात लोग