मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Militants abducted 3 kidnap from Arunachal Pradesh
Last Updated :तिनसुकिया (असम) , सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (11:36 IST)

अरुणाचल प्रदेश से उग्रवादियों ने 3 मजदूरों को किया अगवा

अरुणाचल प्रदेश से उग्रवादियों ने 3 मजदूरों को किया अगवा - Militants abducted 3 kidnap from Arunachal Pradesh
Militants abducted 3 kidnap from Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने असम के कम से कम 3 मजदूरों को कथित तौर पर अगवा कर लिया। दोनों राज्यों की पुलिस और असम राइफल्स की एक टीम ने खान में काम करने वाले मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों राज्यों की पुलिस और असम राइफल्स की एक टीम ने खान में काम करने वाले मजदूरों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया है। अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
 
तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत गौरव ने रविवार को बताया कि जिन लोगों के अपहरण की आशंका है, उनमें पड़ोसी राज्य की एक कोयला खदान में काम करने वाले जिले के तीन लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया, अगवा किए गए मजदूरों की पहचान ज्ञान थापा, लखन बोरा और चंदन नरजारी के रूप में हुई है। अगवा किए गए लोगों की सही संख्या अभी तक ज्ञात नहीं है।
 
तिनसुकिया के सहायक पुलिस अधीक्षक बिभाष दास मजदूरों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अभियान की निगरानी कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश से प्राप्त खबरों के अनुसार, उल्फा (आई) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (एनएससीएन) के संदिग्ध उग्रवादियों ने चांगलांग जिले के फेब्रू बस्ती इलाके में स्थित श्रमिकों का अपहरण कर लिया। (भाषा) Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
करतारपुर बॉर्डर पर आपके लिए रखे हैं हथियार, आतंकी पन्नू ने किसानों को भड़काया