गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi should say something Rahul Gandhi on Chinas new official map
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 अगस्त 2023 (10:07 IST)

लद्दाख पर झूठ बोलते हैं PM मोदी, नक्शा विवाद पर बोले राहुल गांधी- चीन ने हमारी जमीन ले ली

rahul gandhi
Aksai Chin :  चीन सरकार द्वारा जारी किए गए नक्शे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने अतिक्रमण किया है।
चीन सरकार द्वारा जारी किए गए चीन के मानक मानचित्र के 2023 संस्करण पर कर्नाटक के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि यह मानचित्र मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने ज़मीन छीन ली है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।
क्या है विवाद : चीन ने पिछले दिनों अपने ‘मानक मानचित्र’ का 2023 का संस्करण आधिकारिक रूप से जारी किया था, जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर को उसके हिस्से के रूप में दर्शाया गया है।
 
भारत ने दावों को बताया आधारहीन : भारत ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को चीन के मानचित्र में दिखाए जाने के संबंध में पड़ोसी देश के दावों को मंगलवार को ‘आधारहीन’ बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि चीनी पक्ष के ऐसे कदम सीमा से जुड़े विषय को केवल जटिल ही बनाएंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन के तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ के 2023 के संस्करण के बारे में पूछे गए सवालों पर अपने बयान में कहा कि हमने चीन के तथाकथित ‘मानक मानचित्र’ के 2023 के संस्करण पर राजनयिक माध्यमों से कड़ा विरोध दर्ज कराया है, जिसमें भारतीय क्षेत्र पर दावा जताया गया है। भाषा Edited by: Sudhir Sharma