• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Village head murdered by slitting throat in Uttar Pradesh
Last Modified: प्रतापगढ़ (उप्र) , शुक्रवार, 7 जून 2024 (23:59 IST)

UP : प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या, कार से शव बरामद

UP : प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या, कार से शव बरामद - Village head murdered by slitting throat in Uttar Pradesh
Village head murdered by slitting throat in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार शाम एक आम के बाग में खड़ी कार से एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुण्डा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विभिन्न पहलुओं पर घटना क़ी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर कुण्डा थाना क्षेत्र में यह घटना हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के ही एक ग्राम प्रधान करुणेश कुमार उर्फ मम्मन (34) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, कुमार की गला रेतकर हत्या की गई।
 
कुण्डा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजीत सिंह ने बताया कि थाना महेशगंज क्षेत्र के ग्राम डिहवा जलालपुर के प्रधान का खून से लथपथ शव कोतवाली कुण्डा क्षेत्र के ताजपुर जमेठी मार्ग पर अवसान देवी धाम जाने वाले रास्ते में स्थित आम के बाग में एक खड़ी कार में पाया गया।
उन्होंने बताया कि कार से खून टपकता हुआ देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार का शीशा तोड़कर कुमार को बाहर निकाला और उसे कुण्डा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
 
अधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विभिन्न पहलुओं पर घटना क़ी जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
NDA में किस दल को मिल सकते हैं कितने मंत्री, बिहार में सबसे ज्यादा