गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. A young man who went to take a bath was shot dead
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (11:54 IST)

नहाने गए युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

मृतक अरशद पर हैं 18 मुकदमे पंजीकृत

नहाने गए युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात - A young man who went to take a bath was shot dead
Meerut Crime News: उत्तरप्रदेश के मेरठ (Meerut) जिले से 13 सेकंड का लाइव वीडियो सामने आया है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक स्विमिंग पुल में नहाने गए अरशद की उसके बच्चों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही हत्यारोपी घटना को अंजाम देखकर फरार हो जाता है। पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश के चलते हुई है। आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है।
 
आरोपियों की तलाश जारी : मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आसपास की है। थाना नौचंदी क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय अरशद अपने 2 बच्चों और एक साले के साथ भड़ाना स्विमिंग पुल में नहाने गया था। वहां कुछ लोगों की आपस में कहासुनी हो गई जिसमें अरशद कूद पड़ा। इसी बीच अरशद की बिलाल नाम के शख्स से मुंह भाषा हो गई। देखते ही देखते आरोपी ने उसके सिर में तमंचे से गोली मार दी और वह जमीन पर गिर पड़ा।

 
पिता का खून बहता देखकर उसके दोनों बच्चे ढाड़े मारकर रोने लगे। आनन-फानन में उसे को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 
अरशद पर हैं 18 मुकदमे पंजीकृत : वहीं हत्यारोपी बिलाल स्विमिंग पुल के कैमरे में गोली मारता हुआ कैद हो गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है। पुलिस का कहना है कि अरशद थाना नौचन्दी क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 18 मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं प्रतिवादी बिलाल भी हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या के प्रयास और हत्या के मुकदमे दर्ज है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विश्व पर्यावरण दिवस कहीं विष पर्यावरण दिवस न बन जाए