सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. After killing 8 members of his family, a person committed suicide
Last Updated : बुधवार, 29 मई 2024 (14:29 IST)

MP: परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी

हत्यारा मानसिक रूप से अस्थिर था

MP: परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने कर ली खुदकुशी - After killing 8 members of his family, a person committed suicide
छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने अपने संयुक्त परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि यह घटना बोदल कछार गांव में देर रात करीब 2.30 बजे हुई और इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष खत्री ने बताया कि दिनेश सरियाम (26) नामक व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी 21 मई को शादी हुई थी। अधिकारी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी, मां, बहन, भाई, भाई की पत्नी और 3 नाबालिग बच्चों की कथित तौर पर हत्या कर दी। बाद में उसने अपने दूसरे भतीजे पर भी हमला किया लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा।
 
खत्री ने बताया कि सुबह-सुबह एक महिला ने शोर मचाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति की तलाश की, लेकिन बाद में वह एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति का छिंदवाड़ा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दु:ख व्यक्त किया और मंत्री सम्पतिया उइके को छिंदवाड़ा जाकर मृतकों के अन्य परिजनों से मिलने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच से पता चला है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर था। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta