गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Chhindwara Mayor Vikram Ahake supported Nakulnath.
Last Modified: शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 (12:56 IST)

छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर, भाजपा में शामिल होने वाले महापौर ने कमलनाथ-नकुलनाथ का किया समर्थन

छिंदवाड़ा में वोटिंग के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर, भाजपा में शामिल होने वाले महापौर ने कमलनाथ-नकुलनाथ का किया समर्थन - Chhindwara Mayor Vikram Ahake supported Nakulnath.
भोपाल। मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा में आज वोटिंग के दौरान बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। एक पखवाड़े पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके आज कांग्रेस में लौट आए और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के समर्थन में वोट की अपील की।

छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके ने वीडियो जार करते हुए कहा कि 'आज मैं बिना किसी डर- दबाव के अपनी महत्वपूर्ण बात रखने जा रहा हूं। कुछ दिन पूर्व मैंने किसी राजनीतिक दल को ज्वाइन किया था, लेकिन जिस दिन से मैंने ज्वाइन किया, मेरे अंदर एक घुटन महसूस हो रही थी। मुझे लग रहा था विक्रम तुम गलत कर रहे हो, तुम उस इंसान के साथ गलत कर रहे हो जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया, छिंदवाड़ा के लोगों की दुख-दर्द में मदद की और हमेशा करते आए हैं, चाहे शिक्षा की बात हो, चाहे इलाज की बात हो चाहे विकास कार्यों की बात हो। साथियों जीवन में राजनीति करने के अवसर बहुत आएंगे, भविष्य में मेरे साथ क्या होगा मुझे अंदाजा नहीं है। लेकिन आज अगर मैं अपने नेता कमलनाथ और नकुलनाथ जी  के साथ खड़ा नहीं हुआ। मुझे भी उन्होंने कहां से कहां पहुंचाने का काम किया। छिंदवाड़ा का काम किया। आगे मेरे साथ क्‍या होगा मुझे पता नहीं लेकिन मैं आज आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि कमलनाथ जी को, नकुलनाथ जी भारी बहुमत से विजयी बनाए”।

सीएम ने दिलाई थी सदस्यता- छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। ऐसे में आज वोटिंग के दौरान विक्रम अहाके के कांग्रेस और नकुलनाथ का समर्थन करना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
 

ये भी पढ़ें
अमित शाह ने विजय मुहूर्त में भरा नामांकन, गांधीनगर में कब होगी वोटिंग?