गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. video of ostrich racing with cyclists on road video gone viral
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अप्रैल 2022 (22:04 IST)

शुतुरमुर्ग की साइकिल सवारों से रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शुतुरमुर्ग की साइकिल सवारों से रेस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - video of ostrich racing with cyclists on road video gone viral
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। यह शुतुरमुर्ग की रेस का है। इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। 
 
वायरल हो रहे वीडियो में खाली पड़ी सड़क पर दो साइक्लिस्ट आराम से जा रहे होते हैं। इसी बीच वहां दौड़ता हुआ शुतुरमुर्ग पहुंच जाता है। 
 
जॉगिंग के मूड में टहल रहे शुतुरमुर्ग के दिमाग में जाने क्या आया कि उसने साइकिल सवारों से रेस लगानी शुरू कर दी। वे पहले धीरे-धीरे दौड़ता है और फिर तेज़ी से दौड़ने लगता है। 
 
दोनों साइकिल सवार उसके आगे-पीछे होते हैं और ऐसा लगता है जैसे वो एक साइकिल सवार को पीछे छोड़कर दूसरे के पीछे भाग रहा है। 
ये भी पढ़ें
JNU में फिर बवाल, नवरात्र में नॉनवेज खाने को लेकर भिड़े लेफ्ट और ABVP के छात्र