• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dharmendra shared throwback shirtless photo daughter esha deol commented this
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (17:19 IST)

धर्मेंद्र ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, बेटी ईशा देओल ने किया यह कमेंट

धर्मेंद्र ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, बेटी ईशा देओल ने किया यह कमेंट | dharmendra shared throwback shirtless photo daughter esha deol commented this
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही अब फिल्मों में कम नजर आते हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र फैंस के साथ अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें और किस्से साझा करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर साझा कर अपने पुराने दिनों को याद किया है।

 
इस थ्रोबैक तस्वीर में धर्मेंद्र शर्टलेस होकर बैड पर लेटे फोन पर बात करते हुए दिख रहे हैं। यह तस्वीर किसी फिल्म के शूट के दौरान ली गई थी। धर्मेंद्र का शर्टलेस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस तस्वीर को जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं। 
 
धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर उनकी बेटी ईशा देओल ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लखिश, 'लव यू पापा।' धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर अबतक 32 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा वह अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म 'अपने 2' में दिखेंगे।
 
ये भी पढ़ें
कपूर खानदान ही होने वाली बहू आलिया भट्ट के पास नहीं है भारत की नागरिकता