मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand : 6 Tourists Died After a Vehicle Fell into a 50-meter Deep Chasm
Written By एन. पांडेय
Last Modified: बुधवार, 25 मई 2022 (20:34 IST)

Uttarakhand : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर 50 मीटर गहरी खाई में गिरा पर्यटकों को ले जा रहा वाहन, 6 लोग जिंदा जले

Uttarakhand : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर 50 मीटर गहरी खाई में गिरा पर्यटकों को ले जा रहा वाहन, 6 लोग जिंदा जले - Uttarakhand : 6 Tourists Died After a Vehicle Fell into a 50-meter Deep Chasm
नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों का एक वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना के बाद वाहन में आग लग गई। झुलसे यात्रियों की मौत हो गई। वाहन उत्तराखंड का ही था।

तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि सभी शवों की शिनाख्त हो गई है। मृतकों में एक स्थानीय और 5 पश्चिम बंगाल के हैं। वाहन में आग इसमें रखे गए सिलेंडर की वजह से लगी। वाहन के खाई में गिरते ही इन सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।

मृतकों की पहचान आशीष पुत्र प्रेम दास, (35), निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक), प्रदीप दास (47) पुत्र गणेश दास निवासी वेस्ट बंगाल, मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया निवासी कोलकाता, (61), झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन (59) भूमिया निवासी कोलकाता, नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन (23) भुनिया निवासी कोलकाता, देवमाल्या देव नाथ (43) निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें
Goa Theft Incident : घर से 20 लाख रुपए की चोरी कर भावुक हुए चोर, छोड़ा 'I love you' का मैसेज