मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. goa theft incident i love you message left after stealing rs 20 lakh from home
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मई 2022 (21:06 IST)

Goa Theft Incident : घर से 20 लाख रुपए की चोरी कर भावुक हुए चोर, छोड़ा 'I love you' का मैसेज

Theft
पणजी। दक्षिण गोवा के मडगांव में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। इसमें चोरों ने एक घर से 20 लाख रुपए से अधिक मूल्य का कीमती सामान चुराने के बाद घर के मालिक के लिए 'आई लव यू' संदेश लिखा। 
 
मडगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक आसिब दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को घर लौटा और उसने देखा की उसके बंगले में चोरी हुई है।
 
उन्होंने बताया कि चोर कथित तौर पर 20 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए। 
 
अधिकारी ने बताया कि घर का मालिक यह देखकर हैरान रह गया कि चोरों ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर से 'आई लव यू' लिखा है।
 
पुलिस निरीक्षक सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें
हनीमून में खुली पति की पोल, पत्नी से बोला- मैं शारीरिक रूप से सक्षम नहीं