सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. mask compulsory in Goa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (14:35 IST)

गोवा में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

गोवा में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य - mask compulsory in Goa
पणजी। गोवा सरकार ने एक दिशानिर्देश जारी करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को कहा है। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने कहा कि यह कोविड-19 को दूर रखने और तटीय राज्य की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आवश्यक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई एक आभासी बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार लोगों से कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर की आशंकाओं के बीच सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील करेगी।

गोवा के अवर सचिव (स्वास्थ्य) गौतम परमेकर ने दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकार चाहती है कि देशभर में उभरती कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, सभी नागरिकों को सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जारी रखने की सलाह दी जाए।
 
 
राज्य के पर्यटन मंत्री खुंटे ने ट्वीट किया कि, 'चलो चेतावनियों पर ध्यान दें और कोविड को दूर रखने के लिए अपने मास्क को ऊपर करें और हमारे आर्थिक पुनरुद्धार की निरंतरता सुनिश्चित करें।'
ये भी पढ़ें
जम्मू में हाईवे पर मिली आईईडी, समय रहते किया नष्ट, 16 अप्रैल को भी राजौरी में मिली थी एक आईईडी