रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. This is how the current situation of Corona will be known in West Bengal
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (23:26 IST)

Coronavirus : पश्चिम बंगाल में इस तरह पता चलेगी कोरोना की मौजूदा स्थिति, 3 जिलों में प्रहरी निगरानी की हुई शुरुआत

Coronavirus : पश्चिम बंगाल में इस तरह पता चलेगी कोरोना की मौजूदा स्थिति, 3 जिलों में प्रहरी निगरानी की हुई शुरुआत - This is how the current situation of Corona will be known in West Bengal
कोलकाता।पश्चिम बंगाल सरकार ने बुधवार को राज्य में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति का पता लगाने के लिए अपने सभी 23 जिलों में प्रहरी निगरानी शुरू की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल तक चलने वाले सर्वेक्षण के दौरान कम से कम 12 हजार नमूने लिए जाएंगे।अधिकारी ने बताया कि देश के अन्य हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखते हुए हमने यहां प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए प्रहरी निगरानी करने का निर्णय लिया है। हम सतर्क हैं।

उन्होंने कहा कि एकत्र किए गए नमूनों को संक्रमण की प्रवृत्ति का पता लगाने के लिए कॉलेज ऑफ मेडिसिन और जेएनएम अस्पताल कल्याणी में कोविड​​​​-19 परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के साथ राज्य सरकार यह पता लगाने के लिए अपनी खोज जारी रखेगी कि क्या राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण का कोई नया रूप विकसित हुआ है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 सकारात्मकता दर 0.39 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
J&K के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, एक सैनिक घायल