• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. GoAir flight halted at Srinagar after bomb call
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (00:14 IST)

दिल्ली जाने वाली गोएयर की फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोकी गई, फोन पर मिली थी बम होने की सूचना

दिल्ली जाने वाली गोएयर की फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोकी गई, फोन पर मिली थी बम होने की सूचना - GoAir flight halted at Srinagar after bomb call
श्रीनगर। गोएयर कंपनी का एक विमान यहां से दिल्ली जाने वाला था लेकिन उसमें बम होने के संबंध में एक फोन कॉल मिलने के बाद उसे श्रीनगर में ही रोक लिया गया और उसमें तलाशी की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि विमान में गहन तलाशी की जा रही है और अभी तक कुछ नहीं मिला है।
 
अधिकारियों ने बताया कि गोएयर की उड़ान दिल्ली लौटने वाली थी लेकिन फोन कॉल मिलने के बाद उसे श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया। उन्होंने बताया कि एक अन्य निजी विमानन कंपनी के प्रबंधक को विमान में बम होने की सूचना मिली थी।
 
उन्होंने कहा कि जांच से पता लगा है कि कॉल दिल्ली से किया गया और उसके बाद से वह नंबर बंद है। कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हवाई अड्डे पर सुचारू रूप से परिचालन हो रहा है।