रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi reports 501 Covid cases; positivity rate rises to 7.72%
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (23:11 IST)

दिल्ली में बजी खतरे की घंटी, कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 8 प्रश, 24 घंटे में आए इतने नए केस

दिल्ली में बजी खतरे की घंटी, कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 8 प्रश, 24 घंटे में आए इतने नए केस - Delhi reports 501 Covid cases; positivity rate rises to 7.72%
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 501 नए मामले सामने आए हैं। राहत वाली बात यह रही कि इस दौरान किसी की इस महामारी से मौत नहीं हुई है।

पिछले 24 घंटों में 290 मरीज ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब एक्टिव केस 1729 हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.72% हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यह चिंताजनक स्थिति नहीं है क्योंकि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है। सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
 
उन्होंने कहा कि मास्क लगाना आवश्यक है। बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाने पर विचार किये जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
जहांगीरपुरी हिंसा : दंगाइयों पर ऐसी कार्रवाई करो कि मिसाल बन जाए, दिल्ली पुलिस से बोले अमित शाह