बिहार में जन्मा 3 हाथ और 3 पैरों वाला अनोखा बच्चा, हालत नाजुक
बिहार के गोपालगंज में आज शुक्रवार को एक अजीबोगरीब नवजात बच्चे का जन्म हुआ। इस बच्चे को जन्म के दौरान 3 हाथ और 3 पैर हैं। इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
यहां बैकुंठपुर प्रखंड के रेवतिथ गांव में मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को एक विचित्र बच्चे ने जन्म लिया। बच्चे के 3 पैर और 3 हाथ हैं, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। यहां जन्म लिए बच्चे के 2 पैर बिलकुल नार्मल हैं जबकि उसका 1 पैर पिछले हिस्से में है। चिकित्सकों के अनुसार बालक की हालत नाजुक है।(सांकेतिक चित्र)