• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Underwear removed from girl students who went to take NEET exam in Kerala
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (21:17 IST)

केरल में NEET एक्जाम में छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाने पर बवाल, हिंसक प्रदर्शन

NEET Exams
कोल्लम (केरल)। यहां एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा जिले के अयूर में NEET एक्जाम के दौरान छात्राओं के अंडरगारमेंट उतरवाने पर बवाल मच गया। छात्र संगठनों ने इसके खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संस्थान की खिड़कियों में तोड़फोड़ की। कुछ छात्र घायल भी हुए हैं।
 
समाचार चैनलों पर प्रसारित फुटेज में विद्यार्थी कथित रूप से लाठी-डंडों से संस्थान की खिड़कियों में तोड़फोड़ करते नजर आए। पुलिस को उन्हें वहां से तितर-बितर करने के लिए बलप्रयोग करना पड़ा। छात्र कार्यकर्ता पुलिस घेरे को तोड़ते हुए कॉलेज परिसर में घुस गए और उन्होंने वहां कथित रूप से तोड़फोड़ की। पुलिस कार्रवाई में कुछ छात्र कार्यकर्ता घायल हुए। पुलिस के अनुसार स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
 
सोमवार को 17 वर्षीय एक छात्रा के पिता ने मीडिया से कहा था कि पहली बार नीट परीक्षा में बैठ रही उनकी बेटी को बिना अंत:वस्त्र के परीक्षा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह इस सदमें से अब तक उबर नहीं पाई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी नीट बुलेटिन में उल्लिखित ड्रेस कोड के हिसाब से कपड़े पहनकर गई थी और उसमें अंत:वस्त्र को लेकर कहीं कुछ नहीं लिखा था। केरल पुलिस ने लड़की की शिकायत पर इस घटना से कथित रूप से जुड़े लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।