गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 GoFirst planes stopped from taking off due to engine failure
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (17:02 IST)

इंजन में खराबी आने से गो फर्स्ट के 2 विमानों को उड़ान भरने से रोका

इंजन में खराबी आने से गो फर्स्ट के 2 विमानों को उड़ान भरने से रोका - 2 GoFirst planes stopped from taking off due to engine failure
नई दिल्ली। गो फर्स्ट (go first) की मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन में खराबी आने के कारण नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने दोनों विमानों को मंगलवार को उड़ान भरने से रोक दिया। अधिकारियों ने कहा कि डीजीसीए दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है और नियामक से मंजूरी मिलने के बाद ही दोनों विमान उड़ान भर सकेंगे। बताया गया कि इंजन संख्या 2 में खराबी की सूचना के बाद गो फर्स्ट की मुंबई-लेह उड़ान को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया गया।
 
अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह कंपनी की श्रीनगर-दिल्ली उड़ान के इंजन संख्या 2 में भी बीच हवा में खराबी का पता चलने के बाद उसे श्रीनगर लौटने का निर्देश दिया गया। गो फर्स्ट ने दोनों घटनाओं के संबंध में बयान देने के आग्रह का कोई जवाब नहीं दिया।
 
बीते 1 महीने में भारतीय विमानन कंपनियों की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कई मामले सामने आए हैं। पिछले 3 दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित करने के मुद्दे को लेकर विमानन कंपनियों, अपने मंत्रालय के अधिकारियों और डीजीसीए अधिकारियों के साथ कई बैठकें की हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाएगी मोदी सरकार