गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in Uttarakhand, bus falls in river
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (14:34 IST)

उत्तराखंड में भारी बारिश, नाले में बही स्कूल बस

उत्तराखंड में भारी बारिश, नाले में बही स्कूल बस - heavy rain in Uttarakhand, bus falls in river
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत में किरौड़ा नाले में मंगलवार सुबह पानी के तेज बहाव में स्कूल की एक बस बह गई। इस खौफनाक हादसे में बस का चालक और परिचालक गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया है। 
 
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि सुबह आठ बजे टनकपुर के एक निजी स्कूल की बस पूर्णागिरि मार्ग पर बच्चों को लेने जा रही थी। इस दौरान तेज बारिश के चलते उफान पर चल रहे किरौड़ा नाले को पार करते समय बस बह गई। घटना के वक्त बस में बच्चे नहीं थे।
 
बस चालक कमलेश कार्की (40) तथा परिचालक युगल किशोर पंत (30) को ग्रामीणों, पुलिस, अग्निशमन और राज्य आपदा राहत बल की टीम ने बचा लिया और उन्हें टनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर है।
 
उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया है कि अन्य मार्गों पर भी वाहन चालकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है।
 
ये भी पढ़ें
भाजपा का खुलासा, परिवार बचाने के लिए नित्यानंद राय से मिले थे तेजस्वी